गोरखपुर, पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण




 









 













 



गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-* *1. थाना झंगहा द्वारा नाबालिग के साथ प्रकृत्ति विरुद्ध अपराध के आरोप में वांछित अभियुक्तगण


1.बालबीर पुत्र स्व0 रामबरन निषाद निवासी लउठयी बाजार थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया 2. सूरज पुत्र सतीश निषाद निवासी निषाद नगर घोला थाना विशैनपुरी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 414/19 धारा 377 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट । 


2. थाना तिवारीपुर द्वारा शस्त्र अधिनियम के आरोप में अभियुक्त* अहनद हुसैन उर्फ बब्लू पुत्र कलीमुल्लाह निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद कट्टा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर । *यथा मु0अ0सं0* 45/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट । 


3. थाना बड़हलगंज द्वारा छेड़खानी के आरोप में अभियुक्तगण* 1.दुलारे साहनी पुत्र जगमोहन 2. दीपक साहनी पुत्र रामकिसुन 3. शिवम साहनी पुत्र रामकिसुन निवासीगण कोलखास थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 52/20 धारा 354 भादवि । 


4. थाना पीपीगंज द्वारा दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्त* लवकुश पुत्र राम किशुन निवासी साखी राजाबरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 34/20 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट । 


5. थाना सहजनवां द्वारा दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* दीपक कुमार पुत्र राम आज्ञा निवासी सराईया थाना कोतवाली जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 45/20 धारा 376,406 भादवि । 


6. थाना सिकरीगंज द्वारा चोरी व धोखाधड़ी के आरोप में अभियुक्त* शैलेन्द्र यादव पुत्र रामनिवास निवासी कोड़ईचा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 02 अदद मोटरसाइकिल । *यथा मु0अ0सं0* 16/20 धारा 41,411,413,420 भादवि । 


7. थाना गगहा द्वारा नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त* बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 361/19 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट । 


8. थाना खजनी द्वारा मु0अ0सं0 29/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* बासुदेव पुत्र बलिदेव निवासी नगवां थाना गीडा जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 


9. थाना बेलीपार द्वारा मु0अ0सं0 16/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* छोटे लाल पुत्र सुग्रीव निवासी कुशमौल थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 


10. थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 49/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* विवेक सोनकर पुत्र कतवारु निवासी हाटा बाजार थाना गगहा जनपद गोरखपुर को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 


11. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 11 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।


12. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमो में 38 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।


13. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।


14. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 486 वाहनों का चालान कर 147500 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया तथा 01 चार पहिया वाहन से काली फिल्म उतारी गयी ।